Shimron Hetmyer (75) and Gurkeerat Singh (65) forged a 144-run stand to help Royal Challengers Bangalore end their IPL 2019 campaign on a winning note. The duo notched up half-centuries to help RCB beat SRH by four wickets. SRH will have to wait until tomorrow for the KKR clash to see if they have qualified for the playoffs.<br /><br />शिमरोन हेटमेयर (75 रन, 47 गेंद, 4 चौके और 6 छक्के) और गुरकीरत सिंह मान (65 रन, 48 गेंद, 8 चौके और 1 छक्के) की शानदार पारियों की बदौलत बैंगलोर ने रविवार को इंडियन टी-20 लीग के 54वें मुकाबले में हैदराबाद 4 विकेट हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर ने 6 विकेट खोकर 4 गेंदें शेष रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।<br /><br />#IPL2019 #ShimronHetmyer #GurkeeratSingh #Hetmyer-Gurkeerat